Reason Behind Your losses In Option Trading Hindi| Master Your Profits By 70%

5/5 - (1 vote)

यह सवाल अक्सर पूछा जाता है कि “ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे क्यों गंवाते हैं?”। नए लोग जब स्टॉक मार्किट में कदम रखते हैं तो वे ऑप्शन ट्रेडिंग की तरफ भागते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑप्शन ट्रेडिंग एक दिन में सीखने वाली ट्रेडिंग नहीं है। ऑप्शन ट्रेडिंग में कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत और प्रैक्टिस चाहिए होती है तभी आप कामयाब ट्रेडर की श्रेणी में आ सकते हैं।

Reason Behind Your losses

ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे क्यों गंवाते हैं?

ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादातर लोगों को नुकसान ही होता है और उसमें ज्यादा संख्या रिटेल निवेशकों की ही है। इसके पीछे के कारण आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है जिससे रिटेल निवेशक ऑप्शन ट्रेडिंग में सफल नहीं होते।

ज्ञान का अभाव

ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादातर वही लोग नुकसान करते हैं जिनके अंदर ज्ञान की कमी होती है। नए लोग स्टॉक मार्किट में इस तरह उतरते हैं जैसे यहाँ पैसों का पेड़ लगा हो और बिना ज्ञान अर्जित किये रातों रात वे अमीर हो जायेंगे। यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग को बिना सीखे ट्रेड करेंगे तो आप 10 में से 9 वाली गिनती में ही आएंगे। ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर आपको ऑप्शन चैन, ऑप्शन ग्रीक्स, ऑप्शन एक्सपायरी, ओपन इंटरेस्ट, और सही स्ट्राइक प्राइस चुनने की जानकारी होनी जरूरी है। यह सब आपको सीखना पड़ेगा तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग में कुछ कर पाएंगे।

टिप्स, कॉल्स के भरोसे ट्रेडिंग

अक्सर यह देखा गया है कि लोग बिना मेहनत किये स्टॉक मार्किट से टिप्स और कॉल्स के भरोसे पैसे बनाने की कोशिश करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप भी टिप्स के भरोसे पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपको नुकसान की श्रेणी में आने से कोई नहीं रोक सकता। टिप्स देने वालों को अगर मार्केट का इतना ज्ञान होता वो लोग टिप्स देने की जगह अपनी ट्रेडिंग और नॉलेज से पैसा कमाते। टिप्स कॉल्स का केवल एक बिजनेस है और कुछ भी नहीं है। आपको इस चीज से दूर रहकर अपनी नॉलेज को बढ़ाना है और खुद ट्रेडिंग करनी है।

Paitence की कमी

लोगों को तुरंत पैसे बनाने वाली मशीन चाहिए। लोग ट्रेडिंग सीख तो लेते हैं लेकिन उनमें paitence की कमी होने की वजह से वे नुकसान कर बैठते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रीमियम काम करते हैं। और यदि आपके अंदर paitence की कमी है तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान ही होगा। ट्रेड लेने के बाद ट्रेडर्स जल्दबाजी में पोजीशन काट देते हैं और उसके बाद बाजार उनकी दिशा में ही चलने लगता है। ऑप्शन के अंदर काफी मूवमेंट होती है यदि आप paitence नहीं रखेंगे तो आप पैसा नहीं बना पाएंगे।

OTM में काम करना

कम पैसे होने की वजह से लोग OTM स्ट्राइक प्राइस में काम करते हैं। OTM सस्ते मिलते हैं और सस्ते के चक्कर में लोग नुकसान कर बैठते हैं। OTM के अंदर केवल टाइम वैल्यू होती है और अगर भाव आपकी दिशा में चलने भी लगेगा तब भी केवल टाइम वैल्यू की वजह से आपको यह ज्यादा फायदा नहीं देगा। इसलिए आपको सस्ते के चक्कर में गलत स्ट्राइक प्राइस नहीं लेना है। ऑप्शन ट्रेडिंग में गलत स्ट्राइक प्राइस चुनना मतलब अपना पैसा जान बूझ कर बर्बाद करना। हालाँकि OTM में काम करने की भी स्ट्रेटेजी होती है। अगर OTM का इस्तेमाल सही जगह किया जाये तो यह आपके पैसे को कई गुना भी कर देता है।

Time Decay का ज्ञान ना होना

यह सबसे बड़ी वजह है कि टाइम डीके की वजह से ज्यादातर लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान ही करते हैं। जब बाजार एक रेंज में होता है तब टाइम डीके का नुकसान ऑप्शन buyer को होता है। जो लोग बिना ज्ञान के ऑप्शन buying करते हैं वे अक्सर टाइम डीके के चंगुल में फंस जाते हैं। जो लोग रेंज बाउंड मार्केट में ऑप्शन buying करते हैं उनका प्रीमियम धीरे-धीरे टाइम डीके की वजह से खत्म होता रहता है। आपको ऑप्शन ग्रीक्स की समझ होना जरूरी है। ऑप्शन ग्रीक्स और सही स्ट्रेटेजी से ही आप ऑप्शन buying में पैसा बना सकते हैं।

ज्यादा लालच में आना

कुछ ट्रेडर ऐसे होते हैं जो ज्यादा लालच की वजह से भी ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान करते हैं। ज्यादा लालच का मतलब है टारगेट आ जाने पर भी ट्रेड से बाहर ना निकलना। ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको अपने टारगेट और स्टॉप लॉस के प्रति पूरा वफादार होना पड़ता है। ऑप्शन ट्रेडिंग में टाइम डीके की वजह से प्रॉफिट में चल रही ट्रेड भी घाटे में बदल जाती है। इसलिए लालच भी एक वजह है जिससे लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में कामयाब नहीं होते।

गलत स्ट्रेटेजी और रिस्क रिवॉर्ड

ऑप्शन ट्रेडिंग में आपके पास एक सही स्ट्रेटेजी होनी जरूरी है। नए लोग कहीं पर ट्रेड लेने की कोशिश करते हैं और जब भाव उनकी विपरीत दिशा में चलने लगता है तो घबरा कर वे ट्रेड को या तो एग्जिट कर देते हैं या फिर उसे होल्ड करने लगते हैं। ट्रेडर्स अपने लॉस को तो होल्ड कर लेते हैं लेकिन प्रॉफिट में इंतजार नहीं करते। यदि आप रिस्क रिवॉर्ड का ख्याल नहीं रखेंगे तो आप पैसा नहीं बना पाएंगे।

आपकी ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी में सही स्टॉप लॉस और टारगेट होना जरूरी है। उसी के अनुसार आपको ट्रेड में एंट्री एग्जिट करनी होती है। नए लोगों को सही ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी और कहाँ एंट्री करनी है, कहाँ स्टॉप लॉस रखना है और कहाँ टारगेट लगाना है इन सबकी जानकारी नहीं होती और नुकसान कर बैठते हैं। बेहतर होगा कि आप एक स्ट्रेटेजी के माध्यम से ही ट्रेड करें।

Conclusion:

इस लेख का निष्कर्ष यही है कि ज्ञान की कमी की वजह से ऑप्शन ट्रेडिंग में 10 में से 9 ट्रेडर पैसे गवांते हैं। यदि आप ऑप्शन चैन, टाइम डीके और सही स्ट्राइक प्राइस का ज्ञान अर्जित करेंगे और इस लेख में बताई गई सभी बातों का ध्यान रखेंगे तो यकीनन आप एक सफल ऑप्शन ट्रेडर बन सकते हैं। बिना ऑप्शन ट्रेडिंग के ज्ञान के बिलकुल भी ना उतरें। एक बेहतर स्ट्रेटेजी बनायें और रोजाना उसकी प्रैक्टिस करें। यदि आप चाहते हैं कि आप 10 में से 9 लोगों वाली श्रेणी में ना आएं तो सबसे पहले टिप्स के भरोसे ट्रेडिंग बंद करके ज्ञान अर्जित करना शुरू करें।

स्टॉक मार्केट एक बिजनेस है इसको सीरियस तरीके से एक बिजनेस की तरह ही लें। जब आप लोग डॉक्टर बनने के लिए उसकी डिग्री हासिल करने के लिए पढाई पूरी करते हैं उसके बाद डॉक्टर बनते हैं तो लोग स्टॉक मार्केट में बिना ज्ञान के क्यों आना चाहते हैं। यदि आपके पास स्टॉक मार्केट को सीखने का समय नहीं है तो आपको यहाँ घुसना ही क्यों है। इन बातों पर विचार करें तभी आप एक बेहतर निर्णय ले।

Leave a Comment